खतरे के बादल तुमपर मंडराने लगे हैं...

सर काट के ले गये थे ना, उसका अंजाम अब  तुम्हें दिखलाने लगे हैं।
सम्भल के रहना खतरे के बादल अब तुमपे मंडराने लगे हैं।
दहशत की जो बर्फ़ तुमने जमाई थी अब उसको पिघलाने लगे हैं।
तुम्हारी करतूतों पर सबक तुमको सिखलाने लगे हैं।।
सुधर जाओ और बंद करो आतंक की ये जो झांकी है,
वर्ना याद रखना, अभी तो सर्जिकल का सिर्फ़ ट्रेलर दिखलाया है पूरी पिक्चर अभी बाकी है।।
विनोद विद्रोही


नौशेरा में पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करने के लिये एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली भारतीय सेना के जज्बे को सलाम।
जय हिन्द

पसंद आए तो शेयर करें
संपर्क सूत्र - 07276969415
नागपुर,
Blog: vinodngp.blogspot.in
Twitter@vinodvidrohi

Comments

Popular posts from this blog

इस ताज्जुब पर मुझे ताज्जुब है...

जिंदगी इसी का नाम है, कर लो जो काम है...

ढंग की मौत का तो इंतजाम कर दो...