कैसी भूख थी साहब, जो तुम चारा खा गए।
कभी नदी की मोड़ तो कभी नहर की धारा खा गए।
कोई भूखंड तो कोई गली-चौबारा खा गए।।
पहले जिसे खा चुके थे तुम उसे दोबारा खा गए।
मीठे से जी ना भरा तो तुम खारा खा गए।।
बेजुबान पशुओं के जीने का सहारा खा गए।
कैसी भूख थी साहब, जो तुम चारा खा गए।।
देश की कितनी प्रतिभाएं, ऐसे नकारा खा गए।
कैसे बयां करे विद्रोही, ये नेता देश सारा खा गए।।
विनोद विद्रोही
नागपुर(7276969415)
कोई भूखंड तो कोई गली-चौबारा खा गए।।
पहले जिसे खा चुके थे तुम उसे दोबारा खा गए।
मीठे से जी ना भरा तो तुम खारा खा गए।।
बेजुबान पशुओं के जीने का सहारा खा गए।
कैसी भूख थी साहब, जो तुम चारा खा गए।।
देश की कितनी प्रतिभाएं, ऐसे नकारा खा गए।
कैसे बयां करे विद्रोही, ये नेता देश सारा खा गए।।
विनोद विद्रोही
नागपुर(7276969415)
Comments
Post a Comment