तुम वर्तमान के जिन्ना हो...
देश की आस्तीनों में छुपे ऐसे ये सांप हैं,
जो हर दिन बना रहे ये एक नया बाप हैं।
पकिस्तान की गोद में बैठ, कभी अमेरिका तो कभी चीन के तलवे कब तक चाटते जाओगे,
कितनी ही कोशिश कर लो इस अखंड राष्ट्र को तुम बांट न पाओगे।
इतिहास जिसपर होगा शर्मिंदा ऐसा काला पन्ना हो।
कहे विद्रोही ये बात सबसे तुम वर्तमान के जिन्ना हो।।
विनोद विद्रोही
#farooqabdullah #kashmir #China
जो हर दिन बना रहे ये एक नया बाप हैं।
पकिस्तान की गोद में बैठ, कभी अमेरिका तो कभी चीन के तलवे कब तक चाटते जाओगे,
कितनी ही कोशिश कर लो इस अखंड राष्ट्र को तुम बांट न पाओगे।
इतिहास जिसपर होगा शर्मिंदा ऐसा काला पन्ना हो।
कहे विद्रोही ये बात सबसे तुम वर्तमान के जिन्ना हो।।
विनोद विद्रोही
#farooqabdullah #kashmir #China
Comments
Post a Comment