तो कृष्ण और राधा कभी जुदा ना होते...
कहते हैं इश्क करने वालों को रब मिलाता है,
फ़िर वक्त की आंच पर हर रिश्ता क्यूं पिघल जाता है।
गर जानते हश्र-ए-मोहब्बत तो यूं एक-दूजे पर फिदा ना होते,
जो होती प्यार की कोई मंजिल तो कृष्ण और राधा कभी जुदा ना होते।
विनोद विद्रोही
फ़िर वक्त की आंच पर हर रिश्ता क्यूं पिघल जाता है।
गर जानते हश्र-ए-मोहब्बत तो यूं एक-दूजे पर फिदा ना होते,
जो होती प्यार की कोई मंजिल तो कृष्ण और राधा कभी जुदा ना होते।
विनोद विद्रोही
Comments
Post a Comment