आतंकियों के लिये लाभप्रद योजना...


72 हूरों के ख्वाब देखने वाले आतंकियों के लिये भारतीय सेना प्रमुख विपिन रावत ने एक शानदार और बेहतरीन योजना ऐलान किया है।

पाकिस्तान की गरीबी, साथ ही वहां ज़मीन के भयंकर अभाव और आतंक के प्रति उनकी कर्तव्यपरायणता को देखते हुये भारतीय सेना प्रमुख ने ये उदारतापूर्ण क़दम उठाया है। जिसके तहत पाकिस्तान से सरहद के रास्ते हिंदुस्तान में घुसने वाले सभी लोगों को 2.5 फिट ज़मीन इमान स्वरूप दी जायेगी।

अतः कश्मीर की आज़ादी का दम भरने और जेहाद का परचम लहराने वाले सभी निष्ठावान आतंकियों से गुजारिश है की वो इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें और अपने अन्य साथियों को भी इससे अवगत करायें। अपने साथ एक और आतंकी को लाने वाले को अतिरिक्त 2.5 फिट ज़मीन दी जायेगी...जिसका उपयोग वो अपने अन्य साथियों अथवा रिश्तेदारों के लिये कर सकता है।

नोट: इस योजना की कोई समय सीमा नहीं है...आतंकी इसका लाभ हमेशा उठा सकेंगे।

*कभी भी आयें, हमेशा पायें*

विनोद विद्रोही
नागपुर(7276969415)

Comments

Popular posts from this blog

इस ताज्जुब पर मुझे ताज्जुब है...

जिंदगी इसी का नाम है, कर लो जो काम है...

ढंग की मौत का तो इंतजाम कर दो...