सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुये भारत मां के लालों को श्रद्धांजलि

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
व्यवस्थाओं के विरोध का दिखावा करने वाले ये झूठे फरियादी हैं।
मत कहो इन्हें नक्सलवादी देश में छुपे बैठे ये आतंकवादी हैं।।
भला कैसे निपटेंगे हम सीमा पर घुसपैठिये गद्दारों से,
जब अपना ही घर भरा पड़ा है नमकहराम, मक्कारों से।।
इन मक्कारों को भी बता दो की तैयारी हमारी पूरी है।
देश के इन गद्दारों पर भी एक सर्जिकल स्ट्राइक ज़रूरी है।।
दहशत का मंजर क्या होता इनको भी दिखला दो।
नक्सलवाद की इस पौध को अब जड़ से मिटा दो।।
विनोद विद्रोही
जय हिन्द
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुये देश के  जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।💐💐💐💐🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

इस ताज्जुब पर मुझे ताज्जुब है...

जिंदगी इसी का नाम है, कर लो जो काम है...

ढंग की मौत का तो इंतजाम कर दो...