कलाम साहब को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

आज जन्मदिन पर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी को समर्पित।

मुफलिसी का जीवन था
ध्यान लक्ष्य से फिर भी हटा नहीं।
कोशिशें तो बहुत हुई उसे
बांटने की,
वो शक्स फिर भी बंटा नहीं।

मज़हब की दीवारें कभी रोक
ना पायी उसका रास्ता।
इंसानियत को ही उसने
इबादत बना लिया।
वतन के नाम कर दिया
सारा जीवन।
देशभक्ति को उसने आदत
बना लिया।।

उस मिसाइल मैन का जीवन
ही एक मिसाल है।
कभी बुझने ना देना जलाये रखना,
जला के गया जो वो मशाल है।।

ऐ मेरे देश के फूलों जो ना घबराए
तुम कभी कांटों की पनाहों में।
बाहें फैलाया कलाम मिलेंगे
तुम्हें हर गली चौराहों में।।

विनोद विद्रोही

जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।💐💐

Comments

Popular posts from this blog

इस ताज्जुब पर मुझे ताज्जुब है...

जिंदगी इसी का नाम है, कर लो जो काम है...

ढंग की मौत का तो इंतजाम कर दो...