कसूरवार कौन....?
दो अलग-अलग विचारधाराओं के हम दो दोस्त फेसबुक और वट्स-एप पर खूब लड़े। लेकिन जब मिले तो मिलते ही गले लग गये।
उसने कहा अबे तू पतला हो गया, मैंने कहा तू मोटा हो गया। उसने कहा पार्टी कहां दे रहा मैंने कहा तू जहां बोल।
हम दोनों दोस्त अपने स्कूल के दिनों और बचपन में खो गये। ऐसा लगा ही नहीं हमारी विचारधाराएं अलग हैं या हम लड़े हैं। सारा दिन मस्ती के बाद हम दोनों फ़िर लगे मिले और अपने-अपने घर चले गये। घर पहुंचकर फेसबुक वट्स-एप पर फ़िर विवाद जारी है।।
विनोद विद्रोही
#सोशल मीडिया
Comments
Post a Comment