कहीं ऐसा ना हो दुनिया के नक्शे से ही तू साफ हो जाए...

हमारी एक दहाड़ से भीगी बिल्ली की तरह कांपते हो,
फिर क्यों बार-बार कश्मीर का राग अलापते हो।
जाने क्यों तु्म्हें आज तक समझ नहीं आया है,
एक बार नहीं कइयों बार सबक तु्म्हे सिखाया है।।
शरीफ, तुम कहते हो कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न हिस्सा है,
मैं कहता हूं पाकिस्तान तू बस कुछ दिन का किस्सा है।
मत कर मजबूर की हमारे हाथों ये पाप हो जाए,
कहीं ऐसा ना हो दुनिया के नक्शे से ही तू साफ हो जाए।।
विनोद विद्रोही

Comments

Popular posts from this blog

इस ताज्जुब पर मुझे ताज्जुब है...

जिंदगी इसी का नाम है, कर लो जो काम है...

ढंग की मौत का तो इंतजाम कर दो...