दरबारों को आईना दिखाना कलम का अधिकार है...
दरबारों को आईना दिखाना कलम का अधिकार है,
ना लिख पाये सच तो नहीं हमसे बड़ा कोई गद्दार है।
मेरी कलम अधिकारों के लिए अक्सर लड़ जाती है,
जरूरत पड़ने पर शब्द नहीं शोले बरसाती है।।
विनोद विद्रोही
ना लिख पाये सच तो नहीं हमसे बड़ा कोई गद्दार है।
मेरी कलम अधिकारों के लिए अक्सर लड़ जाती है,
जरूरत पड़ने पर शब्द नहीं शोले बरसाती है।।
विनोद विद्रोही
Comments
Post a Comment