दर्जा दिया है तुम्हें भगवान का...
कुछ तो रखो ख्याल अपने ईमान का,
दर्जा दिया है तुम्हें भगनाव का।
माना शिकार हुए हो तुम हिंसा का,
लेकिन मत करो सौदा किसी बेबस की जान का।
तुम्हारी ही राह पर सेना का जवान भी चलने लग जाएगा,
उस दिन ये सारा मुल्क कायर कहलाएगा।।
विनोद विद्रोही
दर्जा दिया है तुम्हें भगनाव का।
माना शिकार हुए हो तुम हिंसा का,
लेकिन मत करो सौदा किसी बेबस की जान का।
तुम्हारी ही राह पर सेना का जवान भी चलने लग जाएगा,
उस दिन ये सारा मुल्क कायर कहलाएगा।।
विनोद विद्रोही
Comments
Post a Comment